बायोमैट्रिक मशीन से लगेगी शिक्षकों की हाजिरी
Posted in
Sunday, 27 November 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षक अब ड्यूटी से गायब न हो सकेंगे, न ही देरी से आने के बाद हाजिरी रजिस्टर पर दस्तखत कर सकेंगे। शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों की समयबद्ध हाजिरी दर्ज करने के लिए स्कूलों में बायोमैट्रिक सिस्टम लगाए है। इसके तहत शिक्षकों को आते-जाते समय मशीन पर अंगूठा लगाना होगा। योजना के प्रथम चरण के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित 2622 विद्यालयों में इस मशीन को लगाया जा रहा है। गोहाना क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में तो इस सिस्टम ने काम करना शुरू भी कर दिया है। राज्य के सरकारी स्कूलों में तैनात काफी अध्यापक कई कई दिन तक स्कूल गायब रहते थे, तमाम हाजिरी रजिस्टर में दस्तखत कर इधर-उधर निकल जाते थे। इस लापरवाही के कारण शिक्षण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था। इसी के मद्देनजर, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों की नियमित व समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने को स्कूलों में बायोमैट्रिक सिस्टम लागू करने का फैसला किया। विभाग ने राजकीय विद्यालयों को बायोमैट्रिक मशीन मुहैया करवा दी है। अब अध्यापकों को अध्यापकों को उंगली या अंगूठे के निशाना के माध्यम से अपनी हाजिरी लगानी होगी। अध्यापकों को सुबह स्कूल आने और ड्यूटी के बाद वापसी के वक्त मशीन से हाजिरी लगानी होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जिला शिक्षाधिकारियों को भेजे आदेश पत्र में कहा गया है कि योजना के प्रथम चरण में राज्य के 2622 विद्यालयों (1599 हाईस्कूलों, 1018 इंटर कालेजों और 5 स्मार्ट स्कूलों) में बायोमैट्रिक सिस्टम लागू किया गया है। निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षाधिकारियों को समय-समय पर स्कूलों में जाकर इस सिस्टम की जांच करने के आदेश भी दिए हैं।