एचटेट परिणाम 2 को घोषित होने की उम्मीद

Posted in Thursday, 1 December 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

भिवानी, मुख्य संवाददाता : प्रदेश के करीब साढ़े चार लाख परीक्षार्थियों को एचटेट परिणाम जानने के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा। दो दिन बाद परिणाम घोषित करने की संभावना है। शिक्षा बोर्ड से जुड़े सूत्र बताते हैं कि एचटेट ओएमआर सीट की जांच का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके लिए बोर्ड प्रशासन 2 दिसंबर तक परिणाम घोषित करने पर विचार कर रहा है। हालांकि अभी परिणाम घोषित करने की तिथि निर्धारित नहीं की है। लेकिन यह तय माना जा रहा है कि अगले 2-3 दिन में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इस बारे में शिक्षा बोर्ड के सचिव चंद्रप्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तिथि तय नहीं है पर उम्मीद है कि दो-तीन दिन में ही परिणाम घोषित हो जाएगा। गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 4 व 5 नवंबर को एचटेट आयोजित करवाया था। इसमें पूरे प्रदेश के करीब 4 लाख 50 हजार परीक्षार्थी बैठे थे। लेकिन परीक्षा आयोजन के बाद करीबन एक माह का समय बीत चुका है और परिणाम जानने के लिए पूरे प्रदेश के लाखों लोग उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब उनका इंतजार ज्यादा लंबा नहीं रहेगा।