3200 जेबीटी शिक्षकों के भविष्य पर लटकी तलवार
Posted in
Tuesday, 20 December 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
इनेलो सरकार में नियुक्त 3200 जूनियर बेसिक टीचरों (जेबीटी) के भविष्य पर तलवार लटक गई है। नियुक्ति के ग्यारह साल बाद भी उनका प्रमोशन नहीं हुआ है। हालांकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन शिक्षक इसमें पार्टी नहीं हैं। उधर, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि सरकार चाहे तो इस मामले का समाधान कर सकती है, लेकिन मामला राजनीति से जुड़ा होने के कारण शिक्षकों के भविष्य को दांव पर लगाया जा रहा है।
ये शिक्षक दिसंबर 2000 में नियुक्त किए गए थे। मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया। नियुक्त शिक्षकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां राज्य के एडवोकेट जनरल ने जवाब दिया कि शिक्षकों से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए इन पर कोई फैसला न लिया जाए। उक्त शिक्षक प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में तैनात हैं और उन्हें इस बात का डर है कि अगर सरकार ने राजनीति से प्रेरित होकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया तो उनका करियर चौपट हो जाएगा। इस वर्ष जब शिक्षा विभाग ने प्रमोशन के केस मांगे तो शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन बाद में संदेश आया कि उन्हें अभी प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। इसके चलते वर्ष 2000 में नियुक्त गणित शिक्षकों के प्रमोशन केस भी रुक गए हैं। जबकि विज्ञान के शिक्षकों के प्रमोशन कर दिए गए हैं।
ये शिक्षक दिसंबर 2000 में नियुक्त किए गए थे। मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया। नियुक्त शिक्षकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां राज्य के एडवोकेट जनरल ने जवाब दिया कि शिक्षकों से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए इन पर कोई फैसला न लिया जाए। उक्त शिक्षक प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में तैनात हैं और उन्हें इस बात का डर है कि अगर सरकार ने राजनीति से प्रेरित होकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया तो उनका करियर चौपट हो जाएगा। इस वर्ष जब शिक्षा विभाग ने प्रमोशन के केस मांगे तो शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन बाद में संदेश आया कि उन्हें अभी प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। इसके चलते वर्ष 2000 में नियुक्त गणित शिक्षकों के प्रमोशन केस भी रुक गए हैं। जबकि विज्ञान के शिक्षकों के प्रमोशन कर दिए गए हैं।