तेज हुई शिक्षक भर्ती की कवायद
Posted in
Saturday, 31 December 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : राज्य सरकार ने हरियाणा स्कूल टीचर सेलेक्शन बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों के चयन के लिए कालेजियम गठित किया है। इसमें प्रदेश की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी, स्कूल शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जरनल (सेवानिवृत) डॉ. डीडीएस संधु शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक विजयेंद्र कुमार ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि यह कालेजियम अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के नामों की सिफारिश मुख्यमंत्री को करेगा। उम्मीद है कि यह कालेजियम पखवाड़े के भीतर अपनी सिफारिश कर देगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों में काफी संख्या में खाली शिक्षकों के पदों को भरने के दृष्टिगत सरकार ने 10 जुलाई 2011 को एक अध्यादेश के माध्यम से हरियाणा स्कूल टीचर चयन बोर्ड अधिसूचित किया है। स्कूल शिक्षक चयन बोर्ड बनाने के लिए 31 अक्टूबर 2011 को एक औपचारिक बिल पारित किया गया था। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए निश्शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार-2009 लागू करने के लिए स्कूलों में अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया के लिए कालेजियम का गठन किया गया है। राज्य सरकार को प्राथमिक स्तर पर निर्धारित अध्यापक शिशु अनुपात 1:30 और अपर प्राइमरी स्तर पर 1:35 बनाए रखना आवश्यक है। जहां पर 100 से अधिक बच्चों का दाखिला है एक पूर्णकालिक मुख्य अध्यापक और कला शिक्षा, स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा व कार्य शिक्षा के लिए पार्टटाइम इंस्ट्रक्टर भी उपलब्ध कराना है। इस अधिनियम की धारा 26 के तहत सरकार ने सुनिश्चित करना है कि स्कूलों में रिक्तियां कुल पदों का 10 प्रतिशत से अधिक न हो।