विकलांगों का बैकलॉग भरा जाएगा जल्द : गीता
Posted in
Monday, 5 December 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : प्रदेश की सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि विभिन्न विभागों में विकलांगों का बैकलॉग जल्द भरा जाएगा। भुक्कल शनिवार को पिंजौर हेरिटेज उत्सव में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने रोहतक से आए योगेश द्वारा हट जा ताउ पाछे ने गीत की शानदार प्रस्तुति पर उसे नकद इनाम दिया। अंताक्षरी प्रतियोगिता में अंजलि व सविता प्रथम, रवि व सोनी द्वितीय तथा शिवांगी व सुमन तृतीय रहे। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विकलांगों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है ताकि वे खुद को समाज के अन्य बच्चों से अलग महसूस न करें। उन्होंने कहा कि विकलांग बच्चे किसी से कम नहीं होते। गीता भुक्कल ने कहा कि प्रदेश में 70 प्रतिशत विकलांग व्यक्तियों को 500 रुपये और शत-प्रतिशत विकलांग व्यक्तियों को 750 रुपये प्रति माह पेंशन दी जा रही है। सरकार ने घरों में रह रहे मंदबुद्धि बच्चों को दी जाने वाली 300 रुपये की राशि बढ़ाकर 700 रुपये की है। बढ़ी हुई राशि अक्टूबर से उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विकलांग जन अधिनियम लागू किया है। हरियाणा सरकार इसे प्रभावी रूप से लागू करेगी। सरकार का मुख्य उद्देश्य विकलांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। पर्यटन विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव धनपत ¨सह ने कहा कि हर वर्ष हेरिटेज उत्सव में बुजुर्गो एवं विकलांग बच्चों को शामिल किया जाएगा। समारोह में पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक आनंद मोहन शरण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के महानिदेशक अशोक खेमका, पंचकूला की उपायुक्त आशिमा बराड़ मौजूद रहे।