हिमाचल में अब नहीं होगी मुख्याध्यापकों की सीधी भर्ती
Posted in
Sunday, 11 December 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
हिमाचल में अब मुख्य अध्यापक सीधी भर्ती से नहीं बन पाएंगे। शिक्षा विभाग ने उनकी सीधी भर्ती बंद कर दी है। अब मुख्याध्यापकों की भर्ती शत प्रतिशत पदोन्नति से की जाएगी। लंबे समय से की जा रही अध्यापकों की इस मांग को शिक्षा मंत्री आइडी धीमान ने सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है। राजकीय अध्यापक संघ की शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक के दौरान उन्होंने अध्यापकों की इस मांग को मान लिया है। इसके अलावा महिलाओं को 20 दिन का आकस्मिक अवकाश प्रदान करने, न्यायालयों के निर्णयों को सभी लाभान्वित पर लागू करने, वेतन संबंधी अधिसूचना संख्या 1/2004, 17 जून 2004 को रद करने, चिकित्सा भत्ता व यात्रा भत्ता पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने, सभी पदोन्नतियों को नियमितीकरण करने की भी सैद्धान्तिक मंजूरी प्रदान की गई। ेराजकीय अध्यापक संघ ने शिक्षा मंत्री के समक्ष 25 सूत्रीय मांगपत्र रखा, जिन पर कुछ प्रमुख मांगों पर सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई। बेशक अब 25 प्रतिशत सीधी भर्ती न करवाया जाए, लेकिन विभाग ने मुख्य अध्यापकों के 212 पद कमीशन के माध्यम से भरने के फैसले को बरकरार रखा है। हालांकि अध्यापक संघ ने 25 प्रतिशत सीधी भर्ती को रद करने की पुरजोर मांग की, लेकिन विभाग ने 212 पदों को सीधी भर्ती से भरने के फैसले को नहीं बदला।