जांच से संतुष्ट नहीं विकलांग अध्यापक

Posted in Wednesday, 7 December 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

झज्जर, जासंकें : इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगने वाले विकलांग अध्यापक ने राष्ट्रपति के आदेश पर हो रही जांच पर असंतोष जताते हुए फिर महामहिम को निष्पक्ष जांच के लिए पत्र लिखा है। व्यवस्था से दुखी इस पूर्व अध्यापक ने जिला उपायुक्तव मुख्य सचिव को भी पत्र भेजा है। गौरतलब है कि मनफूल सिंह निवासी बेरी गेट की शिकायत पर महामहिम ने जिला प्रशासन से 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है। उपायुक्त अजीत बालाजी जोशी के आदेश के बाद डीईओ ने खंड शिक्षा अधिकारी मिश्री देवी से तीन दिन में जांच पूरी कर जवाब मांगा है। पीडि़त के अनुसार वर्ष 1997 में उसे 89 दिन के लिए राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सिलानी में हिंदी अध्यापक लगाया था। छह माह बाद उसे कार्यमुक्तकर दिया गया। हाई कोर्ट के आदेश के बाद उसके अन्य साथी तो नियमित हो गए जबकि उसे ज्वाइन कराने के लिए रिश्वत मांगी गई।