प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक
Posted in
Friday, 6 January 2012
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
हांसी
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक प्राथमिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधान जयभगवान की अध्यक्षता में हुई। इसमें अध्यापकों के बकाया एरियर, मिड डे मील का स्थाई फर्मों को ठेका देने वाले व प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के विरोध में अध्यापकों का आह्रान करना, एलटीसी ओर वेतन समय पर देने व वेतन विसंगतियों आदि की समस्याओं को दूर करने पर विचार किया गया। इस संबंध में अध्यापकों ने खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा मुंजाल से मुलाकात की व अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर रामबिलास, सुरेश, बिजेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, अनिल लाडवाल सहित कई अन्य अध्यापक मौजूद थे।