अध्यापक बोले-नहीं करेंगे गैर शिक्षण कार्य

Posted in Wednesday, 4 January 2012
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

मंगलवार को चौड़मस्तपुर में स्कूली शिक्षकों ने खसरा टीकाकरण अभियान संबंधी मीटिंग के दौरान डाक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के प्रति रोष प्रकट किया। शिक्षकों ने मीटिंग के लिए लगभग दो घंटे की देरी के साथ ही महज 3 मिनट चली मीटिंग के लिए टीचर्स को परेशान करने की बात कही। टीचर्स का कहना था कि उन्हें दस बजे बुलाने के बाद 11:30 बजे तक किसी अधिकारी या डाक्टर का कोई अता-पता नहीं था। इसके बाद लगभग 12 बजे जब डाक्टर आए तो उन्होंने खसरा टीकाकरण की तारीख को आगे बढ़ाने के साथ ही नई डेट बताकर 3 मिनट में चलते बने। राजकीय प्राइमरी शिक्षक संघ के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट सतीश शर्मा ने कहा कि महज तीन मिनट के लिए टीचर्स को 3 से 20 किलोमीटर दूर से शिक्षकों को बुलाया गया। सिर्फ डेट की जानकारी स्कूलों को फोन पर भी दी जा सकती थी। शर्मा ने कहा कि डाक्टर के आने से पहले सभी शिक्षक वहां रखी सूची में अपने स्कूल की तारीख पहले ही देख चुके थे, ऐसे में डाक्टर की मौजूदगी महज औपचारिकता पूरी करना रही। इससे पहले चौड़मस्तपुर में अम्बाला ब्लॉक वन के 59 टीचर्स को मीटिंग के लिए सुबह दस बजे बुलाया गया था।