एक हजार रुपये होगी ईपीएफ की न्यूनतम पेंशन!

Posted in Monday, 30 January 2012
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

नई दिल्ली, एजेंसी : कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के अंशदाताओं के लिए न्यूनतम 1,000 रुपये प्रति माह की पेंशन तय की जा सकती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के निर्णय करने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय ट्रस्टी बोर्ड यानी सीबीटी की 22 फरवरी को होने वाली बैठक में इस संबंध में फैसला होने के आसार हैं। सीबीटी ने इससे पहले 23 दिसंबर को हुई बैठक में इस मामले पर निर्णय टाल दिया था। बैठक में यह मुद्दा चर्चा के लिए सामने आएगा। नियोक्ताओं और कर्मचारियों के प्रतिनिधि इस न्यूनतम पेंशन पर राजी हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी अतिरिक्त फंड जुटाने के साधनों पर कोई निर्णय नहीं किया गया है। ईपीएफओ आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च, 2010 तक 35 लाख पेंशनभोगी इस कोष के अंशदाता थे। इसमें से 14 लाख लोगों को 500 रुपये से भी कम मासिक पेंशन मिलती है। कुछ को तो महीने के महज 12 से 38 रुपये के बीच मिलते हैं। हजार रुपये से ज्यादा पेंशन पाने वाले लोगों की संख्या 7 लाख है।