प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
Posted in
Sunday, 29 January 2012
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
28 जनवरी (निस)। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा सम्बंधित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य प्रधान विनोद ठाकरान के नेतृत्व में स्कूलों का निजीकरण करने के विरोध में शिक्षा सदन पंचकूला में धरना दिया तथा जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ ने हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा का अधिकार कानून को सही ढंग से लागू न करने पर जमकर नारेबाजी की तथा शिक्षा को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की आलोचना की। पंचकूला से प्रदर्शन करके लौटने के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कैथल जिला के प्रधान रोशन लाल पंवार ने बताया कि सरकार शिक्षकों की हितैषी होने का ढोंग कर रही है, जबकि यह सरकार शिक्षकों का मानसिक व आर्थिक शोषण कर रही है।
वरिष्ठ उपप्रधान राजेश बैनीवाल ने कहा कि सरकार थ्रीटायर लागू करके प्राथमिक शिक्षकों से पांचवीं कक्षा छीनने तथा स्कूलों के समय में बढ़ोतरी करने का प्रयास कर रही है, जिसे किसी कीमत पर स्वीकार नही किया जाएगा।
संघ के नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी की यदि प्राथमिक शिक्षकों की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया और आरटीई को सही ढंग से लागू नहीं किया गया तो सरकार के खिलाफ जोरदार आन्दोलन शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर राकेश रत्न, राजबीर कौल, सुरेन्द्र धानियां, ओपी कुण्डू, बलवान छौत, जसविन्द्र चहल, नरेन्द्र गौड़, सूरजभान, पंकज कौशिक, संत धीमान, रामदिया, नरेश सिरसवाल, बलजीत गोपेरा, सतीस फ्रांसवाला, जगजीत, प्रीतम राणा, जसबीर सगवाल, कृष्ण सगवाल, सुरजीत सौंगल, महावीर अठवाल, आदि अध्यापक मौजूद थे।
वरिष्ठ उपप्रधान राजेश बैनीवाल ने कहा कि सरकार थ्रीटायर लागू करके प्राथमिक शिक्षकों से पांचवीं कक्षा छीनने तथा स्कूलों के समय में बढ़ोतरी करने का प्रयास कर रही है, जिसे किसी कीमत पर स्वीकार नही किया जाएगा।
संघ के नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी की यदि प्राथमिक शिक्षकों की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया और आरटीई को सही ढंग से लागू नहीं किया गया तो सरकार के खिलाफ जोरदार आन्दोलन शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर राकेश रत्न, राजबीर कौल, सुरेन्द्र धानियां, ओपी कुण्डू, बलवान छौत, जसविन्द्र चहल, नरेन्द्र गौड़, सूरजभान, पंकज कौशिक, संत धीमान, रामदिया, नरेश सिरसवाल, बलजीत गोपेरा, सतीस फ्रांसवाला, जगजीत, प्रीतम राणा, जसबीर सगवाल, कृष्ण सगवाल, सुरजीत सौंगल, महावीर अठवाल, आदि अध्यापक मौजूद थे।