शिक्षा विभाग ने शुरू किया टोल फ्री नंबर

Posted in Monday, 6 February 2012
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

चंडीगढ़ । हरियाणा शिक्षा विभाग ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम से संबंधित शिकायतें दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800 30 100 110 शुरू किया है। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शिक्षा का अधिकार संरक्षण प्राधिकरण (रेपा) अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए निगरानी कमेटी भी गठित की गई है। अधिनियम से संबंधित जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि शिकायतें ई-मेल के माध्यम से और डाक द्वारा भी निदेशालय के रेपा प्रकोष्ठ को भेजी जा सकती हैं।