शिक्षक होंगे नोडल अफसर

Posted in Monday, 6 February 2012
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

जींद, जागरण संवाद केंद्र : प्रदेश के जिन सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही है, उनमें अब एक नोडल अफसर की नियुक्ति होगी। यह नोडल अफसर स्कूल का ही अध्यापक होगा। इस नोडल अफसर का काम प्रतिदिन कंप्यूटर लैब में कंप्यूटर हार्डवेयर इंस्टालेशन देखना होगा। इसके अलावा हर माह रिपोर्ट बनाकर शिक्षा निदेशालय को भेजनी होगी। विदित रहे कि अलग-अलग प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के चार हजार से अधिक स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही है। इसके तहत विभाग ने कंप्यूटर शिक्षा की बेसिक जानकारी रखने वाले अध्यापक को नोडल अफसर नियुक्त करने का निर्णय लिया है। नोडल अफसर को प्रतिदिन व्यक्तिगत तौर पर प्रतिदिन लैब में जाकर हार्डवेयर को देखना होगा कि वह सही प्रकार से काम कर रहे हैं या नहीं? साथ ही उसे रजिस्टर में सभी आइटमों के बारे में जानकारी भी लिखनी होगी। माह के अंत में पूरी रिपोर्ट बनाकर स्कूल शिक्षा निदेशालय को भेजनी होगी। हर स्कूल को नोडल ऑफिसर का नाम, पद व उसका मोबाइल नंबर भी निदेशालय को भेजना होगा, ताकि वह समय-समय पर उनसे संपर्क कर सकें। प्रत्येक स्कूल मुखिया को कंप्यूटर अध्यापक व लैब टेक्नीशियन का हाजिरी रिकॉर्ड के लिए रजिस्टर लगाना होगा। इसके अलावा जिला कोऑर्डिनेटर या प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा स्कूल में समय-समय आने का रिकॉर्ड रखा जाएगा। स्कूल मुखिया द्वारा प्रतिमाह हाजिरी भेजी जाएगी। साथ ही एक नोट हाजिरी में चढ़ाना होगा कि कंप्यूटर अध्यापक, लैब टेक्नीशियन पूरी योग्यताओं पर खरा उतर रहा है या नहीं? एग्रीमेंट स्कूल मुखिया वेबसाइट पर देख सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी साधुराम रोहिला का कहना है कि विभाग की तरफ से निर्देश मिल चुके हैं। इसे सभी स्कूल मुखियाओं को प्रेषित किया जा रहा है। कंप्यूटर शिक्षा की हर माह की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी।