वाहन भत्ते की दरें संशोधित

Posted in Saturday, 10 March 2012
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

चंडीगढ़,हरियाणा सरकार ने नेत्रहीन तथा शारीरिक रूप से विकलांग कर्मचारियों के वाहन भत्ते की दरों में संशोधन किया है। ये वाहन भत्ता वेतन जमा ग्रेड पे के 10 प्रतिशत की दर से देय होगा बशर्ते कि यह न्यूनतम एक हजार रुपए व अधिकतम दो हजार रुपये से अधिक नहीं होगा। वित्त विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि संशोधित दरें पहली जून, 2011 से प्रभावी होंगी। वाहन भत्ते पर इसी तिथि से महंगाई भत्ता अतिरिक्त रूप से भी देय होगा।