डीएड कॉलेजों की व्यवस्थाओं का जायजा सख्ती
Posted in
Saturday, 10 March 2012
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
संजय वर्मा, भिवानी
अब जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) प्रदेश भर के डीएड कालेजों का औचक निरीक्षण करेंगे। जिला मौलिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश भर के सभी डीईओ व डीईईओ के अलावा उस जिले के राजकीय कालेज के कामर्स एवं आर्ट विभाग के अध्यक्ष के नेतृत्व में औचक निरीक्षण के लिए कमेटियों का गठन किया है। प्रत्येक जिला में तीन स्तरीय इन कमेटियों द्वारा डीएड कालेजों द्वारा छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं के अलावा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया जाएगा। इतना ही नहीं अधिकारियों की इन कमेटियों द्वारा प्रत्येक डीएड कालेज में पर्याप्त शैक्षणिक स्टाफ व छात्रों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थियों से वसूली जा रही फीस संबंधी मसलों पर भी अधिकारी अपनी रिपोर्ट मौलिक शिक्षा निदेशक को भेजेंगे। हरियाणा मौलिक शिक्षा के निदेशक के आदेश अनुसार प्रदेश भर में स्थापित डीएड (जेबीटी) कालेजों की व्यवस्थाओं पर तीन स्तरीय कमेटी की नजर रहेगी। इसमें प्रथम कमेटी जिला शिक्षा अधिकारी, राजकीय कालेज के हेड आफ दी डिपार्टमेंट (एचओडी) उप जिला शिक्षा अधिकारी शामिल किए गए हैं। जबकि द्वितीय स्तर की कमेटी में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, राजकीय कालेज के एचओडी कामर्स एंड आर्ट, एक खंड शिक्षा अधिकारी शामिल रहेगा। जबकि तीसरे स्तर की कमेटी में राजकीय कालेज के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष, उप जिला शिक्षा अधिकारी व संबंधित खंड का खंड शिक्षा अधिकारी शामिल रहेंगे। इन सभी कमेटियों द्वारा अलग-अलग डीएड कालेजों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। औचक निरीक्षण के दौरान कालेज की भूमि, भवन, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, फर्नीचर, शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों की संख्या, विद्यार्थियों की प्रतिदिन उपस्थिति, फीस का विवरण व अन्य सुविधाओं संबंधी जांच की जाएगी।
16 मार्च से शुरू होगा निरीक्षण : दांगी :
इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी जगत सिंह दांगी का कहना है कि शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार डीएड कालेजों के निरीक्षण के लिए कमेटियों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भिवानी जिला में 16 मार्च से डीएड कालेजों का निरीक्षण किया जाएगा। किस जिले में कितने हैं डीएड कालेज : भिवानी 33, अंबाला 05, पंचकूला 04, फरीदाबाद 05, पलवल 03, मेवात 02, फतेहाबाद 11, गुड़गांव 21, हिसार 26 झज्जर 13, जींद 16 कैथल 07, करनाल 12 कुरुक्षेत्र 15, महेंद्रगढ़ 43 पानीपत 16, रेवाड़ी 23, रोहतक 32 सिरसा 04 सोनीपत 23, यमुनानगर 12 कुल 326 ।