साथियो, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा 29 मई को शिक्षा निदेशालय,पंचकूला का घेराव व महापड़ाव के बारे में हो सकता है कि संघ के पदाधिकारी आपके स्कूल में समय की कमी या किन्ही अन्य व्यस्तताओ के कारण आपको आमंत्रित करने ना पहुँच पाए परन्तु साथियो से निवेदन है कि ये प्रत्येक जेबीटी अध्यापक का अपना आन्दोलन व कार्य है। अत: सभी जेबीटी अध्यापक साथी बिना किसी संघ पदाधिकारी के आमंत्रण का इंतजार किये अपने 8-10 अन्य साथी जेबीटी शिक्षको से सम्पर्क करके कोई वाहन सामूहिक रूप से किराये करके हर हाल में 29 मई को शिक्षा निदेशालय,पंचकूला पहुंचे और अपनी एकजुटता और ताकत का परिचय दें ताकि विभाग जेबीटी अध्यापको की लम्बे समय से लंबित मांगो को मानने के लिए गंभीरता से प्रयास करे। फेसबुक से जुड़े हुए साथी इस सन्देश/सूचना को हरेक जेबीटी साथी तक पहुँचाये।
जय प्राथमिक शिक्षक, जय संघर्ष।
निवेदक- राज्य कार्यकारिणी, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा।