प्राथमिक शिक्षक संघ का आंदोलन का एलान

Posted in Monday, 1 August 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

चंडीगढ़, जाब्यू : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में 21 अगस्त को झज्जर स्थित शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदेश स्तरीय रोष प्रदर्शन करने का एलान किया है। मांगें नहीं मानने पर हिसार लोकसभा चुनाव में हर विधानसभा क्षेत्र में संघ शिक्षक महापंचायत भी करेगा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद ठाकरान ने बताया कि शिक्षामंत्री ने जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने 29 अप्रैल को पंचकूला में शिक्षक सदन का घेराव किया था, जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने संघ को बातचीत के लिए चंडीगढ़ बुलाया। तब संघ को आश्र्वासन दिया गया था कि सन 2000 में लगे अध्यापकों को दो महीने के भीतर पदोन्नति दे दी जाएगी। इसके अतिरिक्त मुख्य शिक्षक की पदोन्नति पर एक इंक्रीमेंट मिलेगी। पदोन्नति के सभी खाली पदों को भरने के लिए प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी। सभी स्कूलों में मुख्य शिक्षक का पद स्वीकृत किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षकों की वेतन विसंगतियां दूर की जाएंगी। मिड डे मिल तथा अन्य गैर शैक्षणिक काम से अध्यापकों को दूर रखा जाएगा तथा अध्यापकों के सामान्य तबादले 30 जून तक बिना सिफारिश के किए जाएंगे।