पंजाबी भाषा के टीचर जल्द किए जाएंगे भर्ती
Posted in
Tuesday, 2 August 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
करनाल & प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही पंजाबी के टीचर्स की भर्ती की जाएगी। प्रदेश में पंजाबी साहित्य अकादमी गठित हो चुकी है। इससे पंजाबी को बढ़ावा मिलेगा। सोमवार को निफा व जापान इंफोरमेशन सेंटर की तरफ से अनाजमंडी में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश को एजुकेशन हब बनाया जा रहा है। इसके लिए शिक्षा भर्ती बोर्ड का गठन किया गया है, जिसके तहत प्रदेश में शिक्षकों की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षकों की भर्ती भी इसी बोर्ड की मदद से होगी। एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में एक जैसा काम हुआ है। दक्षिणी व उत्तरी हरियाणा के साथ भेदभाव नहीं किया गया है। प्रदेश को एजुकेशन हब बनाने का काम किया जा रहा है।