केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा
Posted in
Friday, 16 September 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421
नई दिल्ली, जाब्यू : त्योहारों से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा देते हुए उनके महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत बढ़ोतरी का एलान किया है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अब उनके वेतन के 51 प्रतिशत के बजाय 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे केंद्र सरकार पर इस साल की बची हुई अवधि के लिए 4898.22 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ेगा। इस आशय के प्रस्ताव पर गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सहमति की मुहर लगा दी। फैसले का लाभ केंद्र सरकार के मौजूदा कर्मचारियों और पेंशनकर्मियों को मिलेगा। केंद्र सरकार के मौजूदा कर्मचारियों की संख्या करीब पचास लाख तथा पेंशन पाने वालों की संख्या करीब चालीस लाख है।