सुंदर स्कूलों को मिलेगा इनाम

Posted in Wednesday, 23 November 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

सुभाष पंवार, सिवानीमंडी शिक्षा विभाग ने स्कूलों को साफ सुथरा रखने के लिए स्कूलों को 50 हजार रुपये तक देने के लिए 15 अगस्त 2011 को एक योजना तैयार की थी। जिसके तहत बलाक में सबसे साफ सुथरे रखने वाले स्कूलों को ये राशि बतौर इनाम के रूप में दी जानी है। सिवानी में ब्लाक में इस योजना के तहत चार स्कूलों को चुना गया है जिसमें रावमा विद्यालय झुंपा, राउवि बिधवान, रामावि सिवानी खेड़ा व राप्रापा ढाणी रामजस स्कूलों का नाम शामिल है। इन स्कूलों को गणतंत्र दिवस पर ये ग्रांट इनाम के रूप में मिलेगी। प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रोत्साहन योजना शुरू की गई थी जिसके तहत ब्लाक में चार स्कूलों का चयन किया जाना था। इस योजना में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला शामिल किए गए थे। इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए ब्लाक स्तर पर कमेटी का गठन किया गया था जिसमें एसडीएम, सीडीपीओ, खंड शिक्षा अधिकारी व दो वरिष्ठ प्राचार्यो के नाम शामिल किए गए थे। इस कमेटी के पूरी तरह सर्वे किए जाने के बाद स्कूलों के नाम पुरस्कार के लिए शामिल किए जाने थे। इस योजना के तहत अब ब्लाक के चार स्कूलों को शामिल किया गया है जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में झुंपा स्कूल ने, राजकीय उच्च विद्यालय में बिधवान स्कूल ने, राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सिवानी खेड़ा स्कूल ने तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला में ढाणी रामजस के स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सरकार द्वारा गठित की गई कमेटी द्वारा मोनीटरिंग करने के बाद इन स्कूलों को चुना गया है। क्या कहते है अधिकारी ब्लाक स्तर की गठित की गई कमेटी के वरिष्ठ सदस्य एवं कन्या स्कूल के प्राचार्य धूप सिंह श्योराण ने बताया कि कमेटी ने ब्लाक के सभी स्कूलों का योजना के लिए निर्धारित किए गए मापदंडों को ध्यान में रखा जिसमें झुम्पा, बिधवान, सिवानी खेड़ा व ढाणी रामजस के स्कूल का चुना गया है। इनके नाम शिक्षा विभाग को भेजे जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिला में प्रथम रहने वाले स्कूल को एक-एक लाख तथा राच्य में प्रथम रहने वाले स्कूलों को पांच लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाना है। इस योजना पर कुल 342 लाख रुपये शिक्षा विभाग द्वारा खर्च किए जाने है।