कर्मचारी चयन आयोग के रुके हुए परिणाम 20 तक

Posted in Friday, 2 December 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

प्रदेश में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियों की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सभी भर्तियों के लिए रुके हुए परिणाम 8 से 20 दिसंबर के बीच घोषित करने का फैसला लिया है। इस अवधि में करीब दो दर्जन श्रेणियों की लगभग 13 हजार रिक्तियों के परिणाम घोषित होंगे। प्रदेश में चुनाव आचार संहिता समेत अन्य कारणों से यह परिणाम घोषित होने में देरी हो रही थी, लेकिन आवेदकों का इंतजार अब खत्म हो जाएगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य रामशरण भोला के अनुसार करीब 30 श्रेणियों के परिणाम 20 दिसंबर तक घोषित कर दिए जाएंगे। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रोडवेज में परिचालकों के करीब चार हजार, विभिन्न विभागों में लिपिकों के साढ़े तीन हजार और रोडवेज में चालकों के करीब दो हजार पदों के परिणाम घोषित किए जाने हैं। इसके अतिरिक्त फार्मेसिस्ट, बिजली विभाग में एसए, रोडवेज विभाग में एमवीएस और सहायक कृषि विकास अधिकारी (एडीओ) समेत यह दो दर्जन श्रेणियों के करीब 13 हजार पद हैं। रामशरण भोला के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रिजल्ट लगभग तैयार हैं। जरूरी औपचारिकताओं के बाद परिणाम 8 दिसंबर से घोषित करना शुरू किया जाएगा।