शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

Posted in Thursday, 8 December 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने केंद्र सरकार द्वारा प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल शिक्षकों को प्रदान किए जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार-2011 के लिए 15 दिसंबर तक पात्र शिक्षकों के नामाकंन आमंत्रित किए हैं। विभाग के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि कम से कम 15 वर्ष का नियमित शिक्षण अनुभव वाले शिक्षक और 20 वर्ष का नियमित शिक्षण अनुभव रखने वाले हेडमास्टर एवं प्राधानाचार्य इस पुरस्कार के लिए पात्र होंगे। समेकित समग्र शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाले शिक्षकों के मामले में नियमित शिक्षण अनुभव की शर्त को 15 वर्ष की नियमित सेवा से घटाकर 10 वर्ष और हेडमास्टर या प्रधानाचार्य के मामले में 20 वर्ष से घटाकर 15 किया जा सकता है। पुरस्कार के लिए शिक्षकों का नाम प्रेषित करने के लिए शिक्षकों की शैक्षणिक कुशलता, व्यक्तिगत उपलब्धियों तथा सामुदायिक सामाजिक जीवन में उनकी भागीदारी पर विचार किया जाना चाहिए। शैक्षणिक प्रशासक इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं है। कोई भी शिक्षक इस पुरस्कार के लिए सीधे आवेदन नहीं कर सकता। प्रवक्ता के अनुसार इन पुरस्कारों के लिए पहले खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा संबंधित जिलास्तरीय कमेटी को शिक्षकों के नामों की सिफारिश की जाएगी। इसके उपरांत जिलास्तरीय कमेटी द्वारा राज्यस्तरीय कमेटी को नामों की सिफारिश की जाएगी।