प्रदेश में बीस हजार शिक्षक और पांच सौ चिकित्सक भर्ती किए जाएंगे

Posted in Friday, 9 December 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

हरियाणा सरकार जल्द ही बीस हजार शिक्षक एवं पांच सौ चिकित्सक भर्ती करने जा रही है। इस कड़ी में व्यापक स्तर पर मंथन शुरू हो चुका है। शिक्षकों की भर्ती बोर्ड करेगा। लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने इस प्रकरण को सख्ती से लिया है। शिक्षकों की भर्ती के लिए खाका तैयार किया जा रहा है। नए शिक्षा सत्र में यह शिक्षक सेवा देने लगेंगे। शिक्षक प्राइमरी से लेकर कालेज तक हैं। प्रदेश के सभी स्कूलों से रिक्तियों का ब्योरा तैयार किया गया है। पता चला है कि 30 हजार से ज्यादा पद खाली हैं, ऐसे में सरकार अगले सत्र में सभी तैयारी पूरी करने के मूड में हैं। सरकारी स्कूलों का स्तर बढ़ाने की दिशा में यह काम हो रहा है। इधर, अस्पतालों में स्टाफ की कमी पर भी मंथन हुआ है। रिक्त पड़े चिकित्सकों के पद भरने के अब दूसरे प्रदेशों में विज्ञापन देन की तैयारी है। पांच चिकित्सकों की भर्ती का रास्ता साफ है। स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह की मानें तो चालू वित्त वर्ष में रिक्तियां भरने के प्रयास हैं। इसके लिए यूपी, पंजाब सहित कई राज्यों में रिक्तियां निकाली गई हैं।