शिक्षकों ने सरकार से लगाई गुहार

Posted in Saturday, 17 December 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

हांसी : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की खंड कार्यकारिणी की बैठक प्रधान महेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। अध्यापकों ने कहा कि 2004 में लगे जेबीटी का एरियर जल्दी निकलवाया जाए, हर महीने के पे-डे के दिन ही अगले महीने का पे-डे निर्धारित किया जाए, हाई स्कूल व सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अटैच स्कूलों में बायोमैट्रिक मशीन से हाजिरी लगाने बारे स्पष्ट लिखित आदेश जारी किए जाएं, सिसाय बोपाल के जीपीएस में शौचालय बनवाए जाएं, सभी जीपीएस में बिजली बिलों की राशि दी जाए, एलटीसी बारे स्पष्ट किया जाए, जीपीएस मॉडल अलग करने बारे मार्गदर्शन का निर्देश जल्दी दिया जाए, जिन अध्यापकों के पैन नम्बर अलॉट नहीं हुए हैं, उन्हें जल्दी जारी किया जाए। अध्यापकों ने कहा कि उनकी इन मांगों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाना चाहिए।