जल्द होंगी शिक्षकों की भर्तियां

Posted in Saturday, 17 December 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि जल्द ही बड़े स्तर पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिक्षक भर्ती बोर्ड के सदस्यों की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी। गीता भुक्कल ने शुक्रवार को यहां कहा कि अप्रैल 2012 से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से पहले विभाग को काफी संख्या में अध्यापकों की आवश्यकता होगी। इसी के मद्देनजर रिक्त पदों का मूल्यांकन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा में विगत वर्ष के मुकाबले पास प्रतिशतता बढ़ी है। इससे अध्यापक भर्ती के लिए काफी संख्या में पात्र उम्मीदवार उपलब्ध हो सकेंगे। विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।