शिक्षा विभाग में व्यापक फेरबदल

Posted in Wednesday, 4 January 2012
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421


स्कूली शिक्षा विभाग हरियाणा ने प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों में व्यापक फेरबदल करते हुए 14 शिक्षा अधिकारियों को उप निदेशक से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है वहीं 21 उप जिला शिक्षा अधिकारियों व डाईट प्राचार्यों को तबादला करते हुए नया पदभार सौंपा गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन की ओर से जारी आदेशों में डिप्टी

जयभगवान शर्मा, एडीईओ-कम-डीईईओ, झज्जर डीईओ झज्जर

सुदेश मदान, एडीईओ-कम-डीईईओ,कुरूक्षेत्र डीईओ अंबाला

विरेंद्र सिंह, एडीईओ-कम-डीईईओ, रेवाड़ी डीईओ रोहतक

रेखा धारीवाल, प्राचार्या, डाईट पाली फरीदाबाद डीईईओ फरीदाबाद

निर्मल श्योराण, प्राचार्या, डाईट बिरही कलां डीईईओ भिवानी

अनिता कपूर, प्राचार्या, डाईट पंचकूला डीईईओ पंचकूला

इन्हें तबदील करते हुए दिया कार्यभार

नाम व मौजूदा पद नया पद व स्थान

जसबीर सिंह, डिप्टी डीईओ कैथल एडीईओ-कम-डीईईओ यमुनानगर

बिमला रानी, डिप्टी डीईओ भिवानी प्राचार्या डाईट बिरही कलां

सावित्री सिहाग, प्राचार्या डीएसई पंचकूला एडीईओ-कम-डीईईओ अंबाला

बिमला देवी, डिप्टी डीईओ फतेहाबाद एडीईओ-कम-डीईईओ पलवल

मधु बाला, डिप्टी डीईओ सिरसा एडीईओ-कम-डीईईओ फतेहाबाद

परमेश्वरी हुड्डा, डिप्टी डीईओ रोहतक एडीईओ-कम-डीईईओ करनाल

सत्यवती, डिप्टी डीईओ रोहतक एडीईओ-कम-डीईईओ झज्जर संतोष तंवर, डिप्टी डीईओ नारनौल एडीईओ-कम-डीईईओ मेवात

संगीता यादव, डिप्टी डीईओ रेवाड़ी एडीईओ-कम-डीईईओ रेवाड़ी

वंदना गुप्ता, डिप्टी डीईओ जींद एडीईओ-कम-डीईईओ कुरूक्षेत्र

प्रेमलता, एससीईआरटी प्राचार्या गुडग़ांव प्राचार्या डाईट पाली फरीदाबाद

सुमन आर्या, डिप्टी डीईओ कुरूक्षेत्र प्राचार्या डाईट तेजली यमुनानगर

उषा सैनी, डिप्टी डीईओ पंचकूला प्राचार्या डाईट पंचकूला

सरोज बाला, प्राचार्या राआवमावि पानीपत प्राचार्या डाईट महेंद्रगढ़

संतोष कुमारी, डिप्टी डीईओ पानीपत प्राचार्या डाईट पानीपत

उर्मिला, डिप्टी डीईओ सिरसा प्राचार्या डाईट डीघ सिरसा

ओमप्रकाश, डिप्टी डीईओ करनाल प्राचार्या डाईट, होशियानिपुर रेवाड़ी

दिनेश कुमार, डिप्टी डीईओ गुडग़ांव प्राचार्या डाईट, गुडग़ांव

सतीश कुमार, डिप्टी डीईओ पानीपत प्राचार्या डाईट, बिंसवामील सोनीपत

सतबीर सिंह, डिप्टी डीईओ भिवानी एडीईओ-कम-डीईईओ नारनौल

हरमिंद्र सिंह, डिप्टीडीईओ अंबाला प्राचार्या डाईट मोहरा अंबाला में पदस्थ किया गया है।



नाम व मौजूदा पद > नया पद व स्थान

अजीत सिंह कादियान, डीईओ सोनीपत > डिप्टी डायरेक्टर, एससीईआरटी गुडग़ांव

मित्रसेन मल्होत्रा, डीईओ हिसार > डिप्टी डायरेक्टर, एससीईआरटी गुडग़ांव

आशा मुंजाल, प्राचार्या डाईट गुडग़ांव > डीईओ सोनीपत

मंजू गुप्ता, डीईईओ यमुनानगर > डीईओ फतेहाबाद

राजीव कुमार, एडीईओ-कम-डीईईओ, फरीदाबाद > डीईओ फरीदाबाद

उदय प्रताप सिंह, एडीईओ-कम-डीईईओ करनाल > डीईओ सिरसा

> गुरदेव सिंह को फतेहाबाद का एडीईओ-कम-डीईईओ बनाया गया है।