शिक्षक नेताओं के साथ हर दो महीने में बैठक

Posted in Saturday, 4 June 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो :
  प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी शिक्षक संघों से सलाह मशविरा किया है, ताकि ताकि प्रदेश में अधिनियम के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन में कोई दिक्कत न आए। गीता भुक्कल ने शुक्रवार को पंचकूला के जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में सभी विद्यालय अध्यापक संघों की संयुक्त बैठक में इस संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि शिक्षक संघों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों को 7 एवं 8 जून को नई दिल्ली में होने वाली सभी शिक्षा मंत्रियों की बैठक में रखा जाएगा ताकि अधिनियम को राज्य में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन, सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक मनदीप बराड़, प्राथमिक शिक्षा निदेशक विनय सिंह सहित संघों के विभिन्न पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों की दो महीनों में एक बैठक अवश्य आयोजित की जाए, ताकि अध्यापकों की समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र हो। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षक संघों द्वारा रखी गई मांगों और पूरी हो चुकी मांगों को आनलाइन किया जाए। उन्होंने कहा कि हर महीने जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ मुख्यालय स्तर पर एक बैठक का नियमित आयोजन किया जाए। गीता भुक्कल ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर निर्मल ग्राम पुरस्कार की तर्ज पर एक पुरस्कार शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।