अध्यापकों के तबादले होंगे ऑनलाइन

Posted in Saturday, 4 June 2011
by Rajkiya Prathmik Shikshak Sangh - 421

महीपाल सिंह, कैथल
   अब अध्यापकों को तबादलों के लिए उच्चाधिकारियों या किसी मंत्री के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विभाग ने सभी अध्यापकों को तबादले कराने या न कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। शिक्षा विभाग के निदेशक ने 2 जून को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में ईमेल से सूचित किया है। ईमेल से भेजे पत्र में कहा गया है कि बदली कराने के इच्छुक अध्यापक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की तिथि 2 जून से 15 जून तक तय की गई है। आदेशों में यह भी कहा गया है कि शिक्षा विभाग तबादले के लिए पूरी कोशिश करेगा लेकिन अंतिम निर्णय सरकार का होगा।


अतिथि अध्यापक भी देंगे ऑनलाइन सूचना :
नियमित अध्यापकों के तबादले से कोई अतिथि अध्यापक प्रभावित न हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कहा है कि वे अपने अधीन अतिथि अध्यापकों को भी अपनी सूचना ऑनलाइन देने के लिए कहें। विभाग ने अतिथि अध्यापकों को सूचना देने के लिए 10 जून की अंतिम तिथि निर्धारित की है। अतिथि अध्यापक अपने आवेदन के समय अपने पूरी शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ पोस्टिंग का स्टेशन भी दर्शाएंगे ताकि उनके स्थान पर किसी नियमित अध्यापक का तबादला न किया जाए। उप जिला शिक्षा अधिकारी जसबीर सिंह ने बताया कि 2 जून को ही अध्यापकों के तबादले और अतिथि अध्यापकों को अपनी सूचना ऑनलाइन देने के संबंध में आदेश मिले हैं।